रायपुर में विश्व आदिवासी दिवस &एवं शहीद वीरनारायण सिंह प्रतिमा अनावरण की तैयारी शुरू…..
छत्तीसगढ़ रायपुर धमतरी

छत्तीसगढ़ के सबसे तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे!
महेन्द्र सिदार (प्रधान संपादक)
रायपुर में विश्व आदिवासी दिवस &एवं शहीद वीरनारायण सिंह प्रतिमा अनावरण की तैयारी शुरू…..

छत्तीयगढ /रायपुर :आदिवासी त्यौहार 9 अगस्त विश्व आदिवासी मानाने एवं प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह जी जय स्तम्भ चौक रायपुर मे प्रतिमा अनावरण के लिए गांव -गांव निमंत्रण दिया जा रहा है इस बार भव्य रूप से त्यौहार को सेलिब्रेट किया जा जायेगा आदिवासी संस्कृति के साथ, निमंत्रण का दौर चालू हो गया है।
आज दिनांक 13/07/23 को धमतरी जिले का दौरा किया गया है एवं धमतरी जिले के समाज के लोगों से भेंट मुलाक़ात कर समाज प्रमुखो से चर्चा किया गया और निमंत्रण भी दिया गया की इस बार शहीद वीरनारायण सिंह जी की प्रतिमा अनावरण एवं 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मानाने के लिए रायपुर मे सहपरिवार सादर आमंत्रित है गांव- गांव शहर- शहर आदिवासी सेना प्रांत अध्यक्ष श्री तिरुमाल दीनू नेताम जी, आदिवासी सेना प्रान्तउपाध्यक्ष तिरुमाल मिथलेश (मिक्की ) कुंजाम जी,तिरुमाल गिरीश ध्रुव जी प्रदेश मिडिया प्रभारी आदिवासी सेना, तिरुमाल तानुज ध्रुव जी नगर अध्यक्ष आदिवासी सेना रायपुर, तिरुमाल पोखराज सिंह कुंजाम जी,तिरुमाल शेखर पैकरा जी,हेमलाल ध्रुव जी,तिरुमाल तीजेन्द्र कुंजाम जी, तिरुमाल दीपेश ध्रुव जी, तिरुमाल देवेश ध्रुव जी , तिरुमाल शेखर ध्रुव जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

