नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में हो रहा नगर की चहुमुँखी विकास
छत्तीयगढ़ रायगढ़ घरघोड़ा

जय जोहार इंडिया TV आप सभी के सबसे चहेते न्यूज पोर्टल चैनल
महेन्द्र सिदार की कलम से✍️
नगर पंचायत घरघोड़ा में विकास व अन्य कार्य में आई तेज़ी करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत

रायगढ़ /घरघोड़ा दिनांक 14 जुलाई 2030 घरघोड़ा नगर पंचायत में नवीन कार्यकाल में नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेद्र चौधरी के नेतृत्व में चहुमुँखी विकास देखने को आम जनता को अब मिलने लगा है ,
एक ओर सफ़ाई बिजली पानी व्यस्यथा में आमजन में कार्य देखने काफ़ी परिवर्तन आया है वही विकास कार्यों हेतु करोड़ों के कार्य स्वीकृत हुए है , सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि विकास व अन्य कार्य हेतु किसी से कोई समझौता नहीं होगा, आम जनता का कार्य पहले से बेहतर हो रहा है और आगे भी होगा ।
नगर पंचायत अंतर्गत दुकान जो सालो से टैक्स विवाद के कारण नगर पंचायत में पट नहीं रहे थे जिसके कारण निकाय में राजस्व वृद्धि नहीं हो रही थी, उसको पहली परिषद में ही प्रस्ताव लाकर सैकडो दुकानदारों के टैक्स कम कर उन्हें राहत देने के साथ साथ नप में राजस्व वृद्धि भी होगी, साथ ही 30 करोड़ के विकास कार्य हेतु प्राक्कलन तैयार करते हुए टेक्निकाल स्वीकृति लेते हुए शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है। साथ ही 200 दुकान का निर्माण हेतु कलेक्टर रायगढ़ से भूमि प्राप्त करने हेतु माँग की गई है ,
secl से नगर में बीटी सड़क, एनटीपीसी से हाईमास्क वही टीआरएन से नालियों का निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है ।।
वहीं करोड़ों के विकास कार्य समेत आम आदमी से जुड़े हुए सैकड़ों छोटे मोटे सभी कार्य हो रहे है ।। वही बीजेपी के लोग नगर पंचायत के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। व हमारे द्वारा बहुत ही कम समय में चौमुखी विकास कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। भाजपाइयों द्वारा द्वेष की भावना से कार्य न हो पाये करके, अधिकारियों को परेशान करने के नीयत से आये दिन फर्जी शिकायत, समाचार, सूचना का अधिकार लगाकर आम लोगो को भ्रमित किया जा रहा है ।।

