रायगढ़ जिले के पैरावट में अज्ञात नवजात बच्चा मिले बच्चे का हुआ शिनाख्त ….
छत्तीसगढ़ रायगढ़ लैलूंगा

छत्तीसगढ़ के सबसे तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे
रायगढ़ जिले के पैरावट में अज्ञात नवजात बच्चा मिले बच्चे का हुआ शिनाख्त ….
एसडीओपी मिश्रा के मार्गदर्शन में बच्चे की माँ की हुई पहचान

लैलूंगा थाना के ग्राम पंचायत गहनाझरिया में पैरा में एक बच्चा मिला , ग्रमीण ने देखने के बाद 112 को डायल कर सूचना दी गई थी सूचना पर 112 की स्टाप ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में भर्ती कराया गया था एसडीओपी के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस ने बच्चे की शिनाख्ती के लिए पड़ताल कर रही थी । सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ने नवजात शिशु को लोकलाज के भय से पैरावट में रखने की बात सामने आ रही है । पुलिस को शिनाख्ती पहचान में पता चला कि बच्चे की माँ गहनाझरिया की है चुकी महिला के उम्र संबंधित पर्याप्त दस्तावेज नही मिलने के कारण पुलिस पुरा खुलासा नही कर रही है ।
लैलूंगा में मिले अज्ञात बच्चे को बाल संरक्षण समिति के माध्यम से रायगढ़ अंकुर हॉस्पिटल भेज दिया गया है वही माता का मितानीन के देखरेख में हॉस्पिटल में उचित उपचार किया जा रहा है । बच्चा और माँ दोनों स्वस्थ है
दीपक मिश्रा
एसडीओपी धरमजयगढ़

