विश्व आदिवासी दिवस एवं प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की आदम कद मूर्ति लोकार्पण की तैयारी हुई तेज
छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर गिरीश राज ध्रुव की रिपोर्ट
9 अगस्त विश्व आदिवासी एवं प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की आदम कद मूर्ति लोकार्पण की तैयारी रायपुर में जोरों से चल रही है
दिनांक 16/07/23 को बुढ़ातालाब रायपुर मे छत्तीसगढ़ के रायपुर,धमतरी, बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, महासमुंद बिलासपुर, इत्यादि जिलों से आए गोंडवाना समाज के युवक-युवतियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा पर चर्चा किया गया जिसमे प्रमुख रूप से आदिवासी सेना प्रांत अध्यक्ष दिन नेताम, आदिवासी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश मिक्की कुंजाम, आदिवासी सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरीश ध्रुव, आदिवासी सेना महिला प्रभाग अध्यक्ष ममता कुंजाम, गोंडवाना युवा साथी रायपुर के सदस्य लक्ष्मी ध्रुव ,कविता नेताम, हिमांशी नेताम, करण ठाकुर, रुपेश नेताम विजय ,जय कुंजाम ,जय ध्रुव ,छोटू ध्रुव,नीतू मरकाम ,राहुल, विक्की ,खिलेश ,बंटी , तरुण, ज्योतिष ,निशा मरकाम, और आदि सदस्य उपस्थित थे।


