विधायक जी को छग श्रमजीवी पत्रकार संघ उनके निवास जा कर दी हरेली त्यौहार की बधाई….
छत्तीसगढ़ रायगढ़ धर्मजयगढ़

छत्तीसगढ़ के सबसे तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे
महेन्द्र सिदार की कलम से
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ धरमजयगढ़ के पदाधिकारी हरेली तिहार के अवसर पर आज धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया से उनके गृहग्राम में सौजन्य भेंट की और पुष्प गुच्छ देकर इस पर्व की बधाई दी। इस दौरान विधायक ने सभी पत्रकारों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया।इस दरमियान पत्रकारों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर विधायक का ध्यानाकर्षण कराया।जिस पर विधायक ने संतोष जनक जवाब दिया और अपने विधान सभा क्षेत्र के समस्त प्रिय जनता को बधाई देते हुए कहा कि छग की यह पहली त्यौहार है, जिसे हम सब लोग धूमधाम से मनाते हैं।
इस अवसर पर विशेषकर किसान अपने हल एवं खेती किसानी में उपयोग के औजारों की पूजा अर्चना कर धन-धान्य सुख समृद्धि की कामना करते हैं। साथ ही छग प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़िया त्यौहार एवं संस्कृति को बढ़ावा देने लगातार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रयासरत हैं।विधायक को हरेली त्यौहार की बधाई देने प्रमुख रूप से पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष असलम खान,ब्लॉक अध्यक्ष सजल मधु,ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजपूत,सचिव विवेक पांडेय,महेंद्र सिदार,पावेल अग्रवाल,राजू यादव।।


