प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को दिया कार्यवाही के निर्देश….. जाने पूरी मामला..
छत्तीसगढ़ रायगढ़
छत्तीसगढ़ के सबसे तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को दिया कार्यवाही के निर्देश…..
पत्थलगांव – विकासखंड के तिलडेगा संकुल समन्वयक लक्ष्मण मिर्रे द्वारा किए गए लाखों रुपए के सामग्री वितरण में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है बताते चलें कि शिक्षा सत्र 2022/ 23 में सभी विद्यालयों के लिए स्वच्छता एवं खेल सामग्री वितरण हेतु समन्वयक को जिम्मेदारी दी गई थी विकास खंड कार्यालय द्वारा सभी समन्वयको को को तीन बार उक्त सामग्री शालाओं में वितरण हेतु प्रदान की गई जिससे तिलडेगा संकुल समन्वयक लक्ष्मण मिर्रे द्वारा शालाओं को वितरित नही करते हुए सारे सामग्री का बंदरबांट कर लिया गया जिसके बाद प्रधान पाठकों के विरोध एवं हमारे द्वारा समाचार प्रकाशित करने उपरांत सत्र समाप्ति पर आधा अधूरा सामग्री केवल एक बार शालाओं को दी गई जहां सत्र समाप्ति पर इस सामग्री का उपयोग भी शाला के बच्चों द्वारा नहीं किया जा सका जिसके कारण संकुल के प्रधान पाठकों में काफी आक्रोश व्याप्त है विरोध के बाद मामले की जांच की गई जहां प्रधान पाठकों द्वारा अपने बयान में लिखा है कि उन्हें केवल इस सत्र एक बार ही खेल व स्वच्छता सामग्री प्राप्त हुआ है जबकि विकासखंड कार्यालय से उक्त समन्वयक द्वारा इस सत्र अलग अलग समय में तीन बार सामग्री प्राप्त किया जा चुका है सारा मामला आईने की तरह साफ होने के बाद भी कार्यवाही नही की गई और नए सत्र की शुरुवात हो गई कार्यवाही न होता देख प्रधान पाठकों ने इसकी शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री माननीय उमेश पटेल से की जिस पर माननीय मंत्री जी ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर को मामले में दोषी समन्वयक के ऊपर कार्यवाही के निर्देश दे दिए वही सारे मामले में प्रधान पाठकों ने पत्थलगांव बीआरसी पर उच्च अधिकारियों को गुमराह करने तथा मामले में पर्दा डालने का भी आरोप लगाया है अब देखना होगा जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा कब तक और क्या कार्यवाही की जाती है