असमआंध्र प्रदेशउड़ीसाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकबीरधामकर्नाटककांकेरकेरलकोंडागांवकोरबाकोरियागरियाबंदगुजरातगोवाछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरजशपुरजांजगीर चंपाझारखण्डटेक्नोलॉजीतमिलनाडुतेलंगानात्रिपुरादंतेवाड़ादिल्लीदुर्गदेशधमतरीनागालैंडनारायणपुरपंजाबपश्चिम बंगालबलोदा बाज़ारबस्तरबालोदबिज़नेसबिलासपुरबीजापुरबेमेतरामध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमहासमुंदमुख्य समाचारमुंगेलीराजनांदगांवराजस्थानराज्यरायगढ़रायपुरविदेशसरगुजासुकमासूरजपुरहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम (सर्व आदिवासी समाज प्रदेशाध्यक्ष) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की दिए संकेत…..

छत्तीसगढ़ रायगढ़


छत्तीसगढ़ के सबसे तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे 

महेन्द्र सिदार की कलम से✍️

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की दिए संकेत

रायगढ़ जिले के दौरे के दौरान खरसिया ब्लॉक धर्मजयगढ़ ब्लॉक के सयुक्त पेशा कानून प्रशिक्षण शिविर आयोजित ऐडू देवरास मांड नदी के संगम ठाकुर देव देवरास में रखी गई थी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री अरविंद नेताम जी की आगमन हुआ और समाज प्रमुखों से भेंट मुलाकात किए और समाज की दिशा दसा कुरूतियी को कैसे दूर किया जाए समाज को नई ऊंचाई पर कैसे जोर दिया जाय अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई, समाज को राजनीतिक क्यों करनी चाहिए ये कई समाज की अहम बातें हुई।।
वही उन्होंने अपने वक्तव्य में की कई वर्षो से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया और हमारी भी सरकार देखी और भाजपा की भी सरकार देखी पर समाज की विकास हमारा नही हुआ, उन्होहो कहा की वे कांग्रेस पार्टी से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते है। और वे अपने समाज के लिए अपना कार्य निरंतर करते रहेंगे। आपको बता दे की कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेताओं में गिने जाते है जिसकी सभी वर्ग समुदाय में अपना पकड़ रखते है।
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा रायगढ़ जिले के सभी विधानसभा में चुनाव लड़ने की बात कही।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!