आदिवासी सेना एवं आदिवासी समाज के अथक प्रयासों से शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा जय स्तम्भ चौक़ रायपुर में स्थापित हुई!
छत्तीसगढ़ रायपुर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल फेसबुक लाइव पर देश विदेश से हर खबर के लिए बने रहे
गिरीश राज की रिपोर्ट
आदिवासी सेना एवं आदिवासी समाज के अथक प्रयासों से शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा जय स्तम्भ चौक़ रायपुर में स्थापित हुई!

छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह कों 10 दिसम्बर 1857 कों जय स्तम्भ चौक रायपुर में फांसी दी गई शहीद वीरनारायन सिह सोनाखान के जमीदार थे उस समय ज़ब भीषण आकाल पड़ा तो अंग्रेजों के सामने अनाजों की भंडार खोलने की गुजारिस की लेकीन अंग्रेज नही माने तब वीरनारायण सिंह अंग्रेजों के अनाज गोदाम मे रखें सारे आनाज को प्रजा की रक्षा के गोदाम ख़ाली करवाकार प्रजा मे बांट दिये ये देखकर अंग्रेज बौखला गये और वीरनारायन सिंह को फांसी पे लटकाकर जय स्तम्भ चौक़ रायपुर तोन्पो से छलनी कर दिया गया छत्तीसगढ़ भारत का वह हिस्सा है जहा आदिवासीयों के द्वारा शहीद वीर नारायन सिंह को भगवान के रूप मे पूजा जाता है और शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग वर्षो से की जा रही थी लेकिन अब तक नहीं लगा था आदिवासी सेना एवं समाज के दृण निश्चय के फ्लस्वरूप से ये भी सपना पुरा हुवा आदिवासी सेना के संकल्प का, संघर्ष का परिणाम रहा छत्तीसगढ़ के पवित्र मिट्टी को सोनाखान से जय स्तम्भ चौक़ रायपुर पदयात्रा करते हुये आदिवासी सेना के सेनानियों एवं समाज द्वारा लाया गया तब पदयात्रा रायपुर पहुंची वैसी ही पीछले वर्ष शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा हुई और वो सपना दिनांक 18/07/23 को पूरा हुवा शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा रायपुर के जय स्तम्भ चौक मे स्थापित हुई दुर्ग से रायपुर तक हजारों समाज के कार्यकर्त्ता ढ़ोल नागाड़े के साथ जगह- जगह स्वागत करते ससम्मान रायपुर लाया गया इतिहास रचा गया इस बार स्वर्ण अक्षरों मे लिखा जायेगा ये इस ऐतिहासिक पल को इतिहास बनाने के लिए आदिवासी सेना के प्रांताध्यक्ष दीनू नेताम, नेतराम ध्रुव उपाध्यक्ष , सतीश नेताम उपाध्यक्ष, संतराम ध्रुव महासचिव, मिथलेश मिक्की कुंजाम, आदिवासी सेना प्रदेश मिडिया प्रभारी गिरीश ध्रुव, आरंग ब्लाक अध्यक्ष समोखन ध्रुव, तोरण ध्रुव, रुपेश ध्रुव, निशा मरकाम, पोखराज सिंह कुंजाम, तानुज चंद्र मरकाम, सहेत्तर सिंह पैकरा, देवेश ध्रुव, शेखर ध्रुव, चंद्रभूषण ध्रुव, विकास मंडावी करण ठाकुर, रुपेश नेताम गोंडवाना साथी,छोटू ध्रुव, विजय ध्रुव ,जय ध्रुव ,जय कुंजाम राहुल ध्रुव ,विक्की मंडावी खिलेश्वर मंडावी, छत्रपाल, नीतू मरकाम ,तरुण शोरी ,लक्ष्मण ध्रुव, पुनेद्र मंडावी ,एवं और भी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी आदिवासी सेना प्रदेश मिडिया प्रभारी गिरीश ध्रुव ने दी है!

