मुख्य समाचार
एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के छाल उपक्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत युवा कर्मचारी (इलेट्रिक हेल्फर) की मौत…. क्षेत्र में शोक की लहर
छत्तीसगढ़ रायगढ़

छत्तीसगढ़ रायगढ़
जिले में आज की दुखत खबर है कि एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के छाल उपक्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत युवा कर्मचारी भवानी शंकर (इलेट्रिक हेल्फर) का डिवटी के दौरान मृत्यु हो गई इस खभर के मिलते ही कोयलांचल में शोक की लहर दौड़ गई। अब सवाल ये उठता है की इस घटना की जिम्मेदार कौन..?? क्या जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही होगी…?

