राजनीतिक दल से जुड़े कारोबारी सहित कई अधिकारियों के घर ED रेड की खबर, तीन शहरों में चल रही छानबीन..

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल फेसबुक लाइव पर बने रहे हमारे साथ
भाजपा से जुड़े कारोबारी सहित कई अधिकारियों के घर ED रेड की खबर, तीन शहरों में चल रही छानबीन, पढ़िए पूरी खबर
जय जोहार इंडिया tv रायपुर प्रदेश में ED ने फिर से एक बार दबिश दी है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा कथित आबकारी घोटाले के जांच के लिए दी गई स्थगन आदेश के बाद आज गुरुवार को सुबह से ही ED ने प्रदेश के राजधानी रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरों के अनुसार ED ने सबसे पहले रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर रानी साहू के देवेंद्र नगर स्थित घर में फिर से एकबार पहुंची है। कुछ महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित बंगले के अलावा गरियाबंद के उनके गांव स्थित घर पर भी ED ने दबिश दी थी। हालांकि वे उस समय अपने घर में नहीं थी। बाद में उनसे पूछताछ किए जाने की खबर भी आई थी लेकिन बीच में ऐसा लगा कि अब रानू साहू के ऊपर से खतरा टल गया है लेकिन आज फिर ED ने उनके रायपुर स्थित बंगले पर दबिश दे दी।
इसके अलावा रायगढ़ के कारोबारी जो भाजपा से जुड़े हैं उनके घर भी ED के दबिश की खबर चौंकाने वाला है। रायगढ़ के सड़क ठेकेदार, इस्पात फैक्ट्री संचालक सुनील रामदास अग्रवाल के जोड़ा स्थित आवास पर भी ED पहुंची है और दस्तावेजों को खंगाल रही है। सुनील रामदास भाजपा से जुड़े नेता हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार भी। समझा जा रहा है कि इस्पात कारोबारी होने के कारण कोल घोटाला संबंधित कुछ दस्तावेजों का लिंक मिलने के कारण ED वहां पहुंची है। इस के अलावा कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के घर भी ED के रेड की खबर है।

