छत्तीसगढ़ में भी धर्म की सियायत शुरू…. विधायक की समाने आया बयान, कहा- कौन असली कौन नकली….
छत्तीसगढ़ रायपुर जशपुर

छत्तीसगढ़ रायपुर
छत्तीसगढ़ में भी धर्म की सियायत शुरू…. विधायक की समाने आया बयान, कहा- कौन असली कौन नकली….
जशपुर :- जय जोहार इंडिया TV __कांग्रेस विधायक यू डी मिंज को असली सनातनी बताने को लेकर जिले की सियासत में उबाल आने लगी है। असली सनातनी के मुद्दे पर भाजपा जिलाध्यक्ष का बयान आने के बाद कांग्रेस विधायक यू डी मिंज का भी बयान आया है।

औपचारिक बात चीत के दौरान विधायक यू डी मिंज ने कहा कि यहाँ सवाल न तो असली सनातनी का है न नकली सनातनी का ।सवाल यह है कि क्षेत्र की जनता खुश कैसे रहे ? क्षेत्र की जनता संतुष्ट रहे ,खुश रहे और उसे कोई तकलीफ ना हो यह हर राजनीति करने वालों का धर्म होता है। क्षेत्र की जनता ने हमे राजधर्म निभाने के लिए विधायक चुनकर भेजा है और मैं राजधर्म को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ता ।
ये थी खबर कौन है असली सनातनी ? इस सवाल पर भाजपा की बोलती बंद ! जानिए कौन है असली सनातनी और क्या है इस सनातनवाद का सियासी सच
गोठान पर सवाल उठा रहे थे नेता जी ,जब रतनजोत और दाल भात केंद्र को लेकर पूछा गया सवाल तो उनका जवाब सुनिये ! कांग्रेस विधायक को असली सनातनी बताने पर भी बोले नेता जी ,कहा यह यू डी की चाल है
मजहब धर्म और कौम से बड़ा राजधर्म होता है इसमें केवल जनता होती है कोई धर्म नहीं होता है।जनता का हित ,उनकी भावना का ख्याल रखना हमारा सबसे बड़ा धर्म है और मुझे इस बात की खुशी है और संतुष्टि है कि मैं इस धर्म को बेहतर तरीके से निभा रहा हूँ लेकिन तकलीफ तब होती है जब विरोधियों को यह सब रास नहीं आता और राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कुछ भी बयान जारी कर देते है।लेकिन पब्लिक को सब पता है पब्लिक सब जानती है ।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले कुनकुरी के शिव मंदिर प्रांगण में विधायक यूडी मिंज के द्वारा 26 लाख की लागत के पंडाल का भूमिपूजन कराया गया था ।इस भूमिपूजन के बाद यूडी समर्थक कार्यकर्ताओ ने यूडी मिंज को असली सनातनी बता दिया ।
इसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष ने असली सनातनी कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सब विधायक का राजनीतिक ढोंग है ।

