खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत बतौर मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि विधायक लालजीत राठिया के उपस्तिथि में होगा पत्रकार सम्मान समारोह
छत्तीसगढ़ रायगढ़

धरमजयगढ़ में आगामी 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के तत्वाधान में भूमि पूजन एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि की भूमिका धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया निभायेगे ।इसी विषय को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में बैठक आयोजित की जिसमे कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा तैयार की।जिसमे संघ के संरक्षक यूसुफ छाया,विजय अग्रवाल,अध्यक्ष सजल मधु,सचिव विवेक पांडे,जिला उपाध्यक्ष असलम खान,उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजपूत,शेख आलम और सह सचिव पावेल अग्रवाल तथा राजू यादव,महेंद्र सिदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं संघ के संरक्षक टीकाराम पटेल,अरुण चक्रवती, इंदु जेठवानी,महासचिव श्यामल पुरकायस्थ, नीरज विश्वास,संजय जेठवानी,ओमप्रकाश राठिया में इस बैठक में अपनी सहमति जताई।

