जनता कांग्रेस जोगी के विधानसभा घेराव में नवल राठिया हुए घायल, बेरिकेट से कूदने पर एड़ी की हड्डी टूटी
रायगढ़ धर्मजयगढ़

छत्तीसगढ़ रायगढ़
जनता कांग्रेस जोगी के विधानसभा घेराव में नवल राठिया हुए घायल, बेरिकेट से कूदने पर एड़ी की हड्डी टूटी।
कांग्रेस सरकार के 5 साल में किये भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी के विरोध में विधानसभा सत्र के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी अध्यक्ष अमित जोगी के अगुवाई में विधानसभा का घेराव करने हजारों की संख्या में निकले। जिसमे युवाओ का प्रभार युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, अश्विनी यदु और नवल राठिया के ऊपर था। पुलिस से झूमाझटकी के दौरान नवल राठिया पहला बेरिकेट तोड़ कर आगे बढ़े और बेरिकेट से नीचे कूदने के दौरान चोट लगी। अमित जोगी ने तत्काल नवल राठिया को घायल देख मेकाहारा अस्पताल भेजा। एक्सरे में पता चला कि नवल राठिया की सीधे पैर के एड़ी की एनिकल हड्डी टूट गई है। नवल राठिया के साथ साथ युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, व अश्विनी यदु को भी गंभीर चोट आई है। सभी का इलाज चल रहा


