छग सँयुक्त शिक्षक महासंघ का मुख्यमंत्री से मुलाकात ,आगामी आंदोलन स्थगित
छत्तीसगढ़ रायपुर

गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
छग सँयुक्त शिक्षक महासंघ का मुख्यमंत्री से मुलाकात ,आगामी आंदोलन स्थगित
महासंघ के संचालकगण , प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ,ने बताया कि राज्य के शिक्षक एल बी संवर्ग चार सूत्रीय मांगों में शामिल सहायक शिक्षक एल बी के वेतन विसंगति, अनु जाति जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण ,पेंसन के लिए नियमों में संशोधन ,स्थानांतरित शिक्षक के वरिष्ठता बहाल की मांगों को लेकर 24 जुलाई को प्रान्तीय आंदोलन का एलान किया था ,इसी बीच प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से मुलाकात हेतु समय मांगा गया था , 20 सदसयीय प्रतिनिमण्डल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आधे घंटे मुलाकात कर कर्मचारी मुद्दे पर चर्चा की महासंघ ने मा मुख्यमंत्री के प्रति कर्मचारियों के हित में लिए निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया तथा विशाल गजमाला पहनाकर सम्मानित किया ,उन्होंने लंबित मांगो पर शीघ्र निर्णय लेने का भरोसा दिलाया ,प्रतिनिमण्डल में गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ,एवं अन्य दश संघठन के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे!मुंगेली जिला से दिनेश घोसले, सनत कुमार बंजारे, बसंत बंजारे,संतोष सोनकर,दिनेश निर्मलकर, सिद्धराम भास्कर, मोहरसिंह बघेल, भीखमचंद ग्रितलाहरे, शत्रुघ्न पाटले, अनिल कुर्रे, दल्ली चंद कोसरिया, लोकनाथ पटेल, राजू जांगड़े, रुद्रप्रसाद बंजारा, दिलीप काठले,खुमेश्वर सोनवानी, दिलीप जाटवर, मीनदास पात्रे, रवि देवागन, प्रफुल कश्यप, राजकुमार घृततलहरे अशोक अंचल, जीत दिवाकर मनोज यादव रोहित डिंडोरे शामिल रहे!उक्त जानकारी विजय मारखण्डे जिला प्रवक्ता मुंगेली ने दी!


