मणिपुर हिंसा में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों को लेकर बरमकेला में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली कैंडल रैल
छत्तीसगढ़ रायगढ़

मणिपुर हिंसा में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों को लेकर बरमकेला में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली कैंडल रैल
बरमकेला!
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के तत्वधान में बरमकेला के इंदिरा चौक से लेकर सुभाष चौक तक मणिपुर में हो रहे हिंसा बंद करने के लिये कैंडल लेकर रैली निकाला गया। 4 मई को मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम परेड कराई गई। जो सभ्य समाज को शर्मसार कर दिया। इस घिनौने अमानवीय कार्यों को सर्व आदिवासी समाज ने घोर निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा हो मांग किये। बता दें इंदिरा चौक से कतारबध्द होकर हाथों में कैंडल लिये महिलाओं पर शोषण बंद करो, नारी शक्ति जिंदाबाद, आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार को नही सहेंगे, दोषियों को फांसी दो, मणिपुर सरकार को बर्खास्त करो, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो आदि नारे लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचे। जहां सर्व आदिवासी समाज द्वारा कड़े शब्दों में आदिवासियों के ऊपर हो रहे हिंसा ,अत्याचार , बलात्कार के लिए मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेदारी ठहराया गया। राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया।सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर सभी ने कैंडल रख कर न्याय के लिये विनती किये। विशाल कैंडल रैली में सर्व आदिवासी समाज बरमकेला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से हज़ारों की संख्या में समाज चिंतक शामिल हुए जिसमें महिलाएं बेटियां अधिक थीं। अंत में हिंसा में हुए दिवांगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।


