बेहतर शिक्षा देख प्राईवेट स्कूलों के बच्चो ने भी लामीखार के सरकारी स्कूल में लिया दाखिला…..
जय जोहार इंडिया TV

बेहतर शिक्षा देख प्राईवेट स्कूलों के बच्चो ने भी लामीखार के सरकारी स्कूल में लिया दाखिला
नावापारा :- धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत घने जंगलों के बीच बसे शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार जहां के सहायक शिक्षक निरंजन लाल पटेल तन मन धन से स्कूल के प्रति समर्पित होकर अध्यापन प्रक्रिया को सरल, सहज एवं रूचिकर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं तथा कक्षा-कक्ष मे सभी विषयों का सहायक शिक्षण सामाग्री बनाकर प्रयोग करते हैं जिससे छात्रों को अध्ययन में काफी आसानी होती है और आसानी से समझ भी आ जाता है, क्योंकि बच्चे देखकर और प्रयोग करके बहुत जल्दी सीख पाते हैं इसलिए शिक्षक शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग करते हैं।
आपको बतादे की यंहा स्कूल में व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल परिसर में बच्चों एवं ग्रामीणों को आधुनिक कृषि पद्धति अपनाने और ज्यादा मुनाफा कमाए करने के उद्देश्य को लेकर शासकीय प्राथमिक शाला में टमाटर, मिर्चा,बैगन, करेला,बरबटी,भिंडी आदि ड्रिप सिस्टम के माध्यम से लगाए गए हैं जो आसपास में बालको बच्चों के साथ-साथ पालक लोगों के लिए भी एक नया विषय है साथ ही मध्यान भोजन में इन सब्जियों का उपयोग भी किया जाएगा।

विधालय के लिए गौरव की बात यह है की घने जंगलों के बीच शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार, हाथी प्रभावित क्षेत्र है। जहा इस वर्ष स्कूल की बेहतर पढ़ाई को देखकर बाहर के बच्चे भी यंहा दाखिला लिए है जिसमे प्राइवेट स्कूल रायगढ जो लगभग 60 किलोमीटर से केवल बच्चों को पढ़ाने के लिये किराए के मकान पर रहकर लामीखार स्कूल मे दाखिला लिए है। अंश यादव एवं यामिनी यादव। मुंनुद धरमजयगढ़ से सम्राट राठिया एवं हितेश राठिया ग्राम – नोनदरहा जिला-कोरबा से यशनिधि।ग्राम-नगोई से सपना राठिया।ग्राम-बोकरामुड़ा से आशिस राठिया ने इस वर्ष दाखिला लिया हैं। बच्चों के माता पिता का सपना अब हमारा सपना और हम इसे पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देंगे शाला परिवार लामीखार के लिए अपने आप पर गौरव करने का विषय है ।और यह सब आदरणीय गुरुजनों का आशीर्वाद है।

