डिप्टी सी एम बनने के बाद पहली बार जशपुर आये टी एस सिंहदेव , यहाँ हुआ भव्य स्वागत ,भारी संख्या में पहुँचे युवक कांग्रेस के
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
डिप्टी सी एम बनने के बाद पहली बार जशपुर आये टी एस सिंहदेव , यहाँ हुआ भव्य स्वागत ,भारी संख्या में पहुँचे युवक कांग्रेस के
जशपुर मुनादी ।। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद टी एस सिंहदेव का भव्य स्वागत किया गया । अम्बिकापुर से सोगड़ा आश्रम जाने के क्रम में चराई डाँड़ के पास सिंहदेव के खास समर्थक रूफी खान की अगुवाई में दर्जनों युवको ने गाड़ी रोककर उनका फूलमाला से स्वागत किया और सिंहदेव के समर्थन में नारे लगाए ।

टी एस सिंह उप मुख्य मंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार जशपुर आये । जारी प्रोटोकाल के मुताबिक सिंहदेव अम्बिकापुर से सोगड़ा आश्रण निजी कार्यक्रम में आये है ।इसके बाद सामहर बहार स्थित कैलाश गुफा भी जाएंगे उसके बाद पुनः अम्बिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे ।
टी एस सिंहदेव चराई डाँड़ में करीब 10 मिनट तक रुके । युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रूफी खान के अलावे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी बात चीत की ।

