
जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे हमारे साथ
बरमकेला के मंगल भवन में आयोजित होगी विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव
जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वि.ख. बरमकेला में होगा सर्व आदिवासी समाज का 9 अगस्त 2023 दिन बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी त्यौहार का आयोजन होगा। जिसमें सर्व आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा अपनी संस्कृति सभ्यता और मानवअधिकार को लेकर करेंगे रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री महेंद्र कुमार सिदार जी डिप्टी कलेक्टर छ.ग.शासन, अध्यक्षता श्री पी. एल. सिदार अभियंता विद्युत विभाग एवं आदिवासी समाज के सभी जनपद सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी के विशिष्ट आथित्य में कार्यक्रम मनाया जायेगा ।।
ज्ञात हो कि सन्1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज के समस्याओं को सुलझाने, आदिवासियों के मानवाधिकारों को लागू करने और संरक्षण के लिए इस कार्यदल का गठन किया गया था। भारत की जनसंख्या का 8.6 यानी लगभग(10करोड़) जितना बड़ा एक हिस्सा आदिवासियों का है।आदिवासी प्रकृतिपूजक होते हैं, वे प्रकृति में पाये जाने वाले सभी जीव-जन्तु ,पर्वत, नदियां-नाले,खेत इन सभी का पूजा करते हैं।।
इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस के सुअवसर पर हास्य कवि, लोक गायक,तथा आदिवासी संस्कृति की छाप घुड़का नृत्य (ओडिशा) का परिवेशण किया गया जाएगा।

