विश्व आदिवासी दिवस पर युवा नेता “महेन्द्र सिदार” ने देशवाशियों को समाज से शोषण करने वालो से सतर्क रहने को कहा….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज
विश्व आदिवासी दिवस पर युवा नेता “महेन्द्र सिदार” ने देशवाशियों को समाज से शोषण करने वालो से सतर्क रहने को कहा….
रायगढ़ । रायगढ़ के धरमजयगढ़ ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज के महेन्द्र सिदार ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व संध्या पर प्रदेश व देश के सर्व आदिवासी समाज को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त का दिन अपनी संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाज, भाषा मान्यताओं और विचारों पर गौरवन्वित होने का दिन है, हमारी आदिवासी समाज के लोग सरल, सहज और निश्छल होते है। हमारा जन्म से प्रकृति का नाता रहा है। जिसके सानिध्य में रहते हुए पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमारी पूर्वज भूमिका का निर्वहन करते आए है। वीरता और स्वाभिमान हमारे रगो में है,प्राकृतिक गुण है। इतिहास गवाह है कि हमारे पूर्वजों ने देश की रक्षा के लिए डटे रहे और अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है आदिवासी समाज के शहीद बिरसा मुण्डा, शहीद वीरनारायण सिंह, वीरांगना महारानी दुर्गावती, शहीद वीर गुण्डाधूर जैसे असंख्य क्रांतिवीरों का सभी देशवासी इस अवसर पर नमन करते है। देश के विकास में आदिवासी समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

09 अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है, हमारे आदिवासीयों के अधिकारों को बढ़ावा देने, नैसर्गिक सुरक्षा विकास के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने और एकता बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1994 में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाये जाने की घोषणा की है, तब से लेकर आज तक इसी महत्व को लेकर यह दिवस मनाया जा रहा है,और मानते रहेंगे।।
धरमजयगढ़ के युवा नेता महेन्द्र सिदार ने कहा कि देश में हो रहे आदिवासिओ पर शोषण अत्यचार बढ़ रहा है।। आज समाज को जागने की समय आ गया है, समाज कोई भी ऐसे राज नेताओं से दूरी बनाएं रखे जो हमारे आदिवासी समाज को हानि क्षति पहुंचाई है।।
अब समाज को जानने समझने की जरूरत है समाज की एकता को देखकर अब हमारे शोषण करने वाले लोग घबरा गए है।। भयभित हो गई है ,अब आदिवासी समाज को तरह तरह की प्रलोभन देने की कार्य करेंगे।। जागो आदिवासी समाज जागो।।

