एसटी एससी युवाओं द्वारा तखतपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल पर बने रहे हमारे साथ
*आज 11 अगस्त दिन शुक्रवार को तखतपुर विधानसभा के नया बस स्टैंड तखतपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया ।*
*267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी कर रहे लोगो के खिलाफ जिन एससी एसटी वर्ग के युवाओं ने विधानसभा के सामने रायपुर में नग्न प्रदर्शन किया था अपने हक अधिकार के लिए उन युवाओं के नि:शर्त रिहाई के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया अखिलेश कोशले (अनुसूचित जाति)और नितिन प्रधान (अनुसूचित जनजाति) के नेतृत्व में जिसमे एससी एसटी वर्ग के बहुत सारे युवा साथी उपस्थित थे जिनमे संजीव खांडेकर जी , संतराम लहरे जी , बलराम पोर्ते जी, रोहित ध्रुव जी, नमन जांगड़े , दुष्यंत नेताम, सुरेंद्र ओगरे, नरेश मिरी , नरेंद्र दिनकर , विनोद घृलहरे जी, संदीप बर्मन, लक्ष्मण बंजारे, और भी अधिक संख्या में एससी एसटी के क्रांतिकारी युवा उपस्थित थे सबको बहुत बहुत आभार धन्यवाद ।*

*जय सतनाम*
*जय सेवा*
*जय भीम*
*जय भारत*
*जय संविधान*
*हमारे sc st वर्ग के 29 युवा साथी को रिहा करो राज्य सरकार छत्तीसगढ़*

