
रायगढ़ जिले के बुलेटिन
Breaking news: तमनार मेडिकल स्टोर में घुसी 108 ड्राइवर की मौके पर मौत
दीपक मिश्रा थाना प्रभारी के साथ मौके पर मौजूद थे

रायगढ़/तमनार:- प्राप्त जानकारी अनुसार तमनार में 108 वाहन चालक द्वारा मरीज लेकर जाने के लिए गाड़ी को सेल्फ स्टार्ट कर रहा था इस समय गाड़ी और नियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर में जा घुसी जिसमे 108 ड्राइवर की मौके पर मौत होना बताया जा रहा…ड्राइवर का नाम कमल दास महंत ग्राम डोमनारा एडुपुल के पास छाल का बताया जा रहा था

