मुख्य समाचार

गांव में लगा आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने लिया लाभ

जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV

हीरालाल राठिया की रिपोर्ट

 

बैहामुड़ा में लगा आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने लिया लाभ

छःग शासन एवं संचालक आयुष के दिशा निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसआर पैकरा के मार्गदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम बैहामुड़ा दिनांक 25/8/23 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत परिसर में विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुल 357 रोगियों का निदान किया गया जिसमें 145 रोगीयों का रक्त परीक्षण कर नि शुल्क दवाई वितरण किया गया इस मेले में डॉक्टर M B गुप्ता द्वारा विभाग की योजनाओं एवं शिविर का उद्देश्य के बारे में और खानपान आहार बिहार एवं योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष मंत्रालय की दिशा निर्देशानुसार2022-2047 तक संपूर्ण भारत में हमारा विभागआयुर्वेद को घर घर पहुँचाने का बीड़ा उठाया है मेले का शुभारंभ निरपत राठिया सरपंच ग्राम पंचायत बैहामुड़ा अमृत लाल राठिया निरंजन पटेल एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थितिमें आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी का पुजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया इस शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर राज कुमार नायक डॉक्टर पी के पाणिग्रही डॉक्टर नागेंद्र नायक डॉक्टर प्रेम नारायण राठिया एलोपैथिक विभाग से ब्यूटी सिंह सीएचओ एवं विजय बेहरा फार्मासिस्ट करुणा सिदार श्रीमती बबिता सिदार एवं सभी मितानीनो नेअपनी सेवाएँ दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!