मुख्य समाचार

आदिवासी कंवर समाज बिलासपुर का पंजीयन उपरांत समिति के गठन हेतु जिला स्तरीय प्रथम अधिवेशन का आयोजन सम्पन्न….कई लोगो को मिली नई जिम्मेदारी…

जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV

 

बिलासपुर – आदिवासी कंवर समाज बिलासपुर का पंजीयन उपरांत समिति के गठन हेतु जिला स्तरीय प्रथम अधिवेशन का आयोजन दिनांक 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को कंवरान भवन उसलापुर बिलासपुर में किया गया। अधिवेशन में बिलासपुर जिला के अंतर्गत बिलासपुर के स्थानीय समाज, केंदाराज(कोटा) और लवनराज के तनौद एवं चिस्दा परिक्षेत्र (मस्तूरी)से सामाजिक पदाधिकारी एवं सगा समाज बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।
अधिवेशन का शुभारंभ सामाजिक परंपरा एवं रीति रिवाज के अनुसार समाज के इष्ट देवता ,कुल देवता, पुरखा देव ,का पूजा अर्चना व आरती करके किया गया। समाज के विभूतियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
जिला इकाई बिलासपुर ने अतिथियों एवं सामाजिक पदाधिकारियों का ससम्मान स्वागत किया। सामाजिक प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में जिला इकाई बिलासपुर के कार्यों की हृदय से प्रशंसा करते हुए बिलासपुर संगठन में सहर्ष जुड़कर तन मन धन से साथ देने का संकल्प लिया।
समाज द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन कर सशक्त एवं मजबूत समिति का गठन किया।
*नव निर्वाचित पदाधिकारी :_*
१)अध्यक्ष_श्री सालिग्राम साय
२)उपाध्यक्ष_श्री अजय कुमार पैकरा
३)उपाध्यक्ष_श्री राजकुमार पैकरा
४)उपाध्यक्ष_श्रीमती मनीषा कंवर
५)महासचिव_श्री अंजोर सिंह पैकरा
६)सचिव_श्री लंबोदर साय
७)कोषाध्यक्ष_बिक्रम साय पैंकरा
८)मिडिया प्रभारी_श्री कृष्ण सिंह पैकरा
९)मीडिया प्रभारी_श्री पद्मभूषण पैकरा
१०)मीडिया प्रभारी_श्री दिलीप सिंह पैकरा(डीके)।।।।
साथ में युवा प्रभाग कंवर युथ क्लब (kYc) का भी गठन हुआ।
इस अवसर पर सविता साय जी (प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ एवम छत्तीसगढ़ कंवर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष) का गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिवेशन को सफल बनाने में बिलासपुर के सामाजिक प्रतिनिधियों, सगाजनों एवं युवाओं का महती भूमिका रही।
नवगठित समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ????
सादर साधुवाद धन्यवाद एवं आभार ?????
जय कंवरान ……..

डीके पैकरा
मिडिया प्रभारी
कंवर समाज बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!