संकल्प शिविर में बोले सीएम बघेल,भाजपा से ही नही उनके कई…. और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा बस्तर……..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल फेसबुक पर बने रहे हमारे साथ
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रही है।बूथ स्तर से लेकर सेक्टर अध्यक्ष को चुनावी फॉर्मूला समझा रही है।इस क्रम में विधानसभा बिलासपुर व्यापार विहार त्रिवेणी भवन में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे।विधानसभा बिलासपुर में आयोजित संकल्प शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बस्तर को जलता हुआ छोड़ दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बस्तर में नए स्कूल खुल रहे हैं, औद्योगिक विकास हो रहा है। बस्तर का कपड़ा विदेश जा रहा है और आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है।इस शिविर में बिलासपुर विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली।इसके साथ ही अपने सम्बोधन में पार्टी वर्कर में जोश भरते हुए सीएम बघेल ने इस बार की लड़ाई भाजपा के साथ ही ईडी और आईटी से होना बताया।उन्होंने कहा कि वे लगातार विधान सभा क्षेत्रों का दौरा कर संकल्प शिविर में शामिल हो रहे है।इसी तरह 33वां संकल्प शिविर विधानसभा बिलासपुर में भी आयोजित किया गया है। ब्लॉक अध्यक्षों को प्रत्येक पोलिंग बूथ से कम से कम 11 सदस्य शिविर में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है।सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पूर्व में भी हर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किए थे।इसी का नतीजा रहा कि पूर्व में प्रदेशवासियों का प्यार आशीर्वाद इतना जबरदस्त मिला कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 68 विधानसभा में अपनी जीत दर्ज की है।निश्चित ही उन्हें यह अंदेशा होने लगा है कि इस बार छत्तीसगढ़ के विधानसभाओं में 75 पार सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा होगा। संकल्प शिविर के माध्यम से उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि एससीआर का सबसे कमाउ एकमात्र जोन बिलासपुर है,,जो यात्री सुविधाओं के नाम पर पूरी तरह से पीछड़ चुका है।केंद्र कि मोदी सरकार ने बीते कुछ दिन पहले हजारों करोड़ों रुपए के लागत से भारतीय रेलवे अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया था और झुनझुना थमाते हुए कहा था कि सभी स्टेशनों को हवाई जहाज की तर्ज पर बनाया जा रहा है। लेकिन उसकी सच्चाई सभी जानते हैं प्रधानमंत्री ने भारत वासियों को बेवकूफ बनाते हुए धीरे-धीरे एयरपोर्ट को बेच दिया।उसके बाद यात्री ट्रेनों से लेकर माल गाड़ियों को भी बेच दिया और अब रेलवे स्टेशन की बारी है।पूर्व की भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ के आठ खदानों को अडानी को लीज पर देने स्वीकृति जारी कर दी थी। लेकिन जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो सभी आठ खदानों को अदानी को देने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई।जिसके बाद से ही केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी और आईटी छत्तीसगढ़ में कब्जा जमा कर बैठ गई है।जो धीरे-धीरे कांग्रेस के मंत्री विधायकों और पदाधिकारी के यहां छापेमार कार्रवाई कर रही है। अंत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार जितनी भी जोर लगा ले,,लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि प्रदेशवासियों का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है।बहरहाल संकल्प शिविर के माध्यम से सीएम,प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री,विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य के द्वारा शामिल कार्यकर्ताओं को चुनाव में हर बूथ में जाकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताने और केंद्र सरकार की विफलता को सामने लाने की नसीहत दे रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से उपर उठकर प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करने और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प दिला रहे हैं। इस दौरान संकल्प शिविर में बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पांडे,पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,सभापति शेख नजीरुद्दीन,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिल्पी तिवारी,शहर अध्यक्ष विजय पांडे,ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी और ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,विनोद साहू,महिला कांग्रेस सेवा दल सहित अन्य दिग्गज पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।

