देश प्रदेश के विकास में युवा युवती सामने आए सुभाष परते- प्रदेश अध्यक्ष
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
देश प्रदेश के विकास में युवा सामने आए सुभाष परते
बिलासपुर मस्तूरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुकुर्दी केरा में विश्व मूलनिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि रहे सुभाष परते मस्तूरी क्षेत्र के आदिवासी समाज प्रतिवर्ष यह पर्व मनाते हैं इस अवसर पर सर्वप्रथम ग्राम देवता का पूजन कर पूरे क्षेत्र में अपने पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन करते युवक यूतियों ने रैली निकाल कर अपने संवैधानिक अधिकारों एवं सामाजिक एकता का संदेश दिए तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष युवा सुभाष परते ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि समाज की पहचान उनकी लोक परंपरा, संस्कृति, कला, विश्व बंधुत्व की भावना है जिसे हमें हमेशा कायम रखना चाहिए व अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है तथा समाज को मद्यपान की बुराई से दूर रखना है, एवं शिक्ष को हमेशा प्राथमिकता में रखना है।

शिक्षा ही किसी समाज के विकास की घोतक होती है। जिसे हमें अपनाना चाहिए
कुकुर्दी ग्राम एक आदर्श ग्राम है। जहां पुलिस विभाग के सहयोग से पूरे ग्राम में नशा मुक्ति के लिए जन जागृति फैलाया जा रहा है। जिसमे महिलाओं का योगदान अति सराहनीय है, इस अवसर पर सभा में अतिथियों के हाथों से समिति द्वारा इस मुहिम से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया एवं क्षेत्र के उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया गया ग्राम के सभी बच्चों को काफी, किताब, पेन देकर शिक्ष के प्रति प्रोत्साहित किया गया
इस अवसर पर अध्यक्षता ननकी राम जगत विशिष्ट अतिथि शिव चेचाम, रिखी राम नेताम, किरण संतोष यादव, धर्म भार्गव, दिलेश्वर मरावी, सूरज मरकाम, ओमप्रकाश पैकरा,डॉक्टर सीता राम ध्रुव, विजय नेताम, शिव जगत एवं क्षेत्र के समाज प्रमुख कर रहे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे

