मुख्य समाचार
आदिवासी समाज जन जागृति समारोह एवम संगोष्ठी 3 सितंबर को – सारंगढ़ बिलाईगढ़
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
आदिवासी समाज जन जागृति समारोह एवम संगोष्ठी 3 सितंबर को – सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवम् आदिवासी सेना युवा प्रभाग के तत्वधान में भव्य एक दिवसीय आदिवासी समाज जन जागृति संस्कृति कार्यक्रम आदिवासी भेषभूसा को लेकर,समाज को नशा मुक्ति हेतु जागरूक समाज के कमजोर परिवार की छात्रों को शिक्षागत के लिए सहयोग एवम् समाज विकास उत्थान पर चर्चा।


कार्यक्रम में प्रदेश भर के आदिवासी समाज कल्याण के रुचि रखने वाले युवाओं एवम समाज के स्यान को न्योता भेजा है जिसमे छग सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे है। एवम् अन्य युवा प्रभाग के पदाधिकारी गण को अतिथि बनाया गया है।
आप सभी सगा जानो सादर आमंत्रित है।

