
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
अवैध कारोबारियों का जिले में सबसे सेफ जोन धरमजयगढ़ और छाल क्षेत्र
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़/धरमजयगढ़ :- क्षेत्र में जिधर देखो सभी तरफ अवैध कार्य ही ज्यादा नजर आता है क्यूंकि अवैध कारोबारियों के लिए सबसे सेफ जोन धरमजयगढ़ को ही माना जाता है यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि अवैध कार्य करने वाले बोल रहे है जिससे कि धरमजयगढ़ में अवैध कारोबार करने अब क्षेत्रीय लोगो के साथ साथ बाहरी लोग भी अपना पैर पसार रहे है ।
आपको बतादे कि क्षेत्र में अवैध कारोबार दिन दुगनी रात चौगनी के तर्ज पर फल फूल रहा है जैसे राजस्व जमीन पर पेड़ो की कटाई , अवैध लाल ईट का कारोबार, वन अधिकार पट्टा को लेकर जंगलों में पेड़ो की कटाई, ढाबों में अवैध शराबो की बिक्री, डीजल की खरीदी बिक्री, मुआवजा प्रकरण में दलालों का अधिकारियो के नाम से मोटी रकम वसूली चाहे क्षेत्र में ओवर लोड फ्लाई ऐश पर कार्यवाही नही होना, हार्ड कोक को खुलेआम ट्रको से उतारकर खरीदी बिक्री जैसे अनेकों कार्य क्षेत्र में चल रहे है पर उनपर धरमजयगढ़ में कुर्सी में बैठे कर्मठ और ईमानदार अधिकारियो की नजर नही पड़ रही शायद जिसकी वजह से इन अवैध कारोबारियो, दलालों पर कार्यवाही नही हो रहा।
राज्य में सरकार बदल गई है पर शायद जिम्मेदार अधिकारियो को उनका कोई फर्क नही पड़ रहा है जिससे की रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ छाल क्षेत्र में अभी भी पहले की तर्ज पर सारे अवैध काम चल रहे है अब देखना है की आखिर कब जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया जाता है ।

