मुख्य समाचार
सितंबर को होगा कुम्हार समाज की जिला स्तरीय बैठक- देवेन्द्र कुमार चक्रधारी।

3 सितंबर को होगा कुम्हार समाज की जिला स्तरीय बैठक- देवेन्द्र कुमार चक्रधारी।
रायगढ़:- कुम्हार समाज जिला रायगढ़ एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र कुमार चक्रधारी ने बताया कि कुम्हार समाज की जिला स्तरीय बैठक की रूप रेखा तैयार करने हेतु,

एक तत्काल सामाजिक बैठक दिनाक 3/09/2023 को समय 12 बजे दोपहर को ढिमरापुर कुम्हार पारा होटल अंश के सामने रायगढ़ में रखी गई हैं। जिसमे समाज के सभी बंधुओं की उपस्थिति हेतु अपील भी की गई है।। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को व्यक्तिगत रूप से सूचना न मिली हो उन सभी सजातीय बंधुओ को मीडिया के माध्यम से समाज को सूचित होते करते हुए उपस्थित की अपील करता हूं।।


