मुख्य समाचार
जननायक क्रांतिसूर्य स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी वीर योद्धा “”तेलंगा खड़िया”” जी की जयंती हर्षउल्लास के साथ महासमुंद जिला में मनाया गया…उमड़े लोगो की भीड़
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
जननायक क्रांतिसूर्य स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी वीर योद्धा “”तेलंगा खड़िया”” जी की जयंती हर्षउल्लास के साथ महासमुंद जिला में मनाया गया…उमड़े लोगो की भीड़

जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com ०९/०२/२०२४ दिन शुक्रवार /महासमुंद/डूमरपाली/घुचापाली :-जननायक क्रांतिसूर्य स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी वीर योद्धा तेलंगा खड़िया जी की जयंती हर्षउल्लास के साथ महासमुंद जिला के ग्राम घुंचापाली ग्राम पंचायत डूमरपाली में हर्ष उल्लास धूमधाम से मनाई गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में खड़िया समाज लोग एवम् अन्य समाज के लोग भी शामिल रहे,
सर्व प्रथम सभी समाज प्रमुखों द्वारा वीर योद्धा के तेलंगा खड़िया जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित नमन किए और फिर उद्बोधन की कार्य प्रारंभ किए वही समाज के वरिष्टो द्वारा वीर योद्धा स्वतंत्रता सेनानी तेलंगा जी के अंग्रेजो के खिलाप किस तरफ से देश के लिए लड़ाई लड़े लोगो से रणनीति कैस तैयार किए उनकी भारत देश में क्या भूमिका रही,
उनकी जीवन सैली कथा को समाज प्रमुखों ने साझा किया और कहा की हमारे खड़िया समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे समाज में वीर योद्धा स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिसूर्य तेलंगा खड़िया जी जन्म लिए थे, हम उनको बार बार नमन करते हैं। सभी समाज के बंधुओ ने स्वतंत्रता सेनानी तेलंगा खड़िया की जीवन कथा से प्रेणा लिए ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नंदकुमार निषाद ग्राम पंचायत डूमरपाली जिला महासमुंद सभापति संतराम खड़िया खल्लारी परिक्षेत्र जिला अध्यक्ष टेगनू राम खड़िया अध्यक्ष पांचू राम खड़िया कौड़ियां परिक्षेत्र जेठूराम खड़िया, बुधराम खड़िया, ईश्वर प्रसाद खड़िया, तीज कुमार खड़िया,
संतोष कुमार खड़िया
समाज सेवक खल्लारी परिक्षेत्र एवं सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष जिला महासमुंद युवा प्रभाव।
महासमुंद जिले के ग्राम घुंचापाली ग्राम पंचायत डूमरपाली में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था और
यह कार्यक्रम में खड़िया समाज द्वारा हर वर्ष इससे और बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने की जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई।।
तेलांगा खड़िया की जन्म 09 फरवरी 1806
देश के लिए सब कुछ अर्पित करने वाले क्रांतिकारियों में से एक अग्रणी नाम खड़िया समाज से वीर योद्धा तेलंगा खड़िया का भी नाम शामिल हैं। तेलंगा खड़िया बाल्यावस्था से ही साथियों के साथ सत्र अभ्यास कुश्ती आदि किया करते थे। 1831-32 की कोल क्रांति ने उन्हें काफी उद्वेलित किया और उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए लोगो को प्रेरित करना प्रारंभ किया दिया। इस पर अग्रेजो ने उन्हें बंदी बना लिया। कुछ वर्ष बाद वे फिर गांव लौटे और अंग्रेजो से लड़ने की तैयारी कर दी। उनके बड़ते प्रभाव को देखते हुए, उनके एक साथी को पैसे धन देकर क्रांतिकारी वीर योद्धा तेलंगा खड़िया को मारने को कहा। 23 अप्रैल 1880 को तेलंगा खड़िया जब प्रकृति शक्ति धरती माता को प्रणाम कर प्रार्थना कर रहे थे तब आई उन्हे गोली मार दी गई।।

