खरसिया विधानसभा सीट पर महेश साहू को जीत दिलाने पर जोर – सांसद गोमती साय मैदान में…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल फेसबुक लाइव पर बने रहे हमारे साथ।
खरसिया विधानसभा सीट पर महेश साहू को जीत दिलाने पर जोर – सांसद गोमती साय मैदान में…..
रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा

एंकर…. भाजपा की पहली लिस्ट में खरसिया विधानसभा में महेश साहू को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है । खरसिया विधानसभा सीट पर इस बार एक आम कार्यकर्ता को टिकट देकर बीजेपी ने बड़ी रणनीति तैयार की है ।
आपको बता दे कि प्रत्याशी घोषणा के बाद महेश साहू लगातार अपनी विधानसभा के गांव-गांव पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने घर-घर पहुंच रहे हैं । वहीं क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय दो दिवसीय दौरे पर भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली में शामिल हुई और उनके समर्थन में वोट देने और भारी मतों से विजई बनाने की भाजपा के कार्यकर्ताओं और आम जनों से अपील की । रविवार को खरसिया विधानसभा के ग्राम धनागर और नवरंगपुर पहुंची जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किए । भारी बारिश के दौरान भी सांसद ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किए । पिछले साढे चार साल में छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियों को भी उजागर किए । उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को वादा खिलाफी सरकार बताया । आगामी 2 माह बाद विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में होने वाले हैं। जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी को लेकर अपनी एड़ी चोटी एक कर दिए हैं ।

