लैलूंगा राजपूत समाज श्री राष्ट्रीय कारणी सेना की बैठक हुआ सम्पन्न ……
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
सतीश चौहान की रिपोर्ट
लैलूंगा राजपूत समाज श्री राष्ट्रीय कारणी सेना की बैठक हुआ सम्पन्न

लैलूंगा:- (जय जोहार इंडिया TV) आज लैलूंगा बाज़ारपारा वॉर्ड 09 मे राजपूतो की मिलन समारोह व परिचर्चा सम्मेलन रखा गया था जिसमे लैलूंगा की सभी वॉर्ड, तमनार, केशला, पीठा आमा, माझी आमा, बहमा, बगुड़ेगा से सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे। पुरुषो की तुलना मे महिलाये सभा मे ज्यादा नजर आयी।
हर्षोलास के साथ सामाजिक गतिविधिओं के सम्बन्द मे चर्चा की गयी ।
समाज अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह राजपूत ने बुजुर्गो का सम्मान कर , महाराणा प्रताप सिंह जी के फोटो पे अगरबत्ती जला कर, पुष्प की मला माला पहनाकर, जय जय राजपूताना ,जय जय भवानी । के नारा से बाज़ारपारा गुंज उठा।,
समाज के हल्लू राजपूत द्वारा भोजन की व्यवस्था किया गया , समाज की बैठक मे वीर सिंह राजपुत् की अहम भूमिका रही उन्होंने शुरू से सभा की बाग ढोर को सम्हाला ।
समाज मे आज तक राजपूतो का एक भी समुदायिक भवन ना होने पर सभी ने अपसोश जताया । समाज के बुजुर्गो ने कहा की पहले कई बार हमने समाज के लिए भवन का प्रस्ताव लेकर गये लेकिन आज तक कुछ नही हुआ। अभी के युवा लगे है भवन के खोज मे देखते है वर्तमान विधायक जी उन्हे सामाजिक भवन की सौगात दे पाते है की नही। राजपूत समाज की बैठक मे लाला सिंह, विजय सिंह, आदि सिंह राजपूत की खास उपस्थिति के साथ साथ देवसिंह,मंजीत,सुरेंद्र भुवन,संदीप,दशरथ, रवि जग्गाकी भूमिका अहम रही।

