कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष जिले के धाकड़ आदिवासी नेता की हुई घर वापसी , क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष जिले के धाकड़ आदिवासी नेता की हुई घर वापसी , क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर
आज रायगढ़ जिले के साथ लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक धाकड़ आदिवासी नेता हृदय राम राठिया के घर वापसी हो गई है आज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष हृदय राम राठिया का विधिवत सदस्यता ग्रहण कराया गया । हृदय राम के कांग्रेस प्रवेश की खबर मिलते ही नगर से लेकर फटाखे फोड़कर त्योहार की तरह मनाया जा रहा है । घर वापसी से लैलूंगा क्षेत्र के लोगो मे खास तौर पर युवाओं में नए ऊर्जा का संचार होगा है ।

हृदय राम राठिया ने 2008 से 2013 तक तक लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए विधायकी कार्यकाल में बेस्ट विधायक के सम्मान से सम्मानित किए गए थे । राठिया के घर वापसी के लिए क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा , मुख्यमंत्री भुपेश बघेल , उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को साधुवाद दिया है ।
हृदय राम राठिया जैसे धाकड़ नेता के कांग्रेस में वापसी के बाद कांग्रेस जमीन स्तर पर बेहद मजबूत होने की बात से इंकार नही किया जा सकता । वही चुनावी वर्ष में इनके कांग्रेस वापसी से भाजपा में चिंता की लकीरें खींचना स्वाभाविक है । कांग्रेस में रहते हुए हृदय राम राठिया ने रायगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनकर भाजपा के पूर्व सांसद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव से को कड़ी टक्कर दी थी ।

