मुख्य समाचार
कांग्रेस नेत्री बिंद्रम बिंदु जायसी ने अपने क्षेत्र के पंचायत मानिकचौरी कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज
मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री बिंद्रम बिंदु जायसी ने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकचौरी के कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में यादव समाज के लोग बुलाकर मान सम्मान दिए उसके लिए पूरे यादव समाज को धन्यवाद दी ।।
और कहा सम्माननीय बड़े भैया मंडी अध्यक्ष शंकर यादव जी एवं भाई अशोक रजवाड़ जी एवं यादव समाज के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं मटकी फोड़ में जीते हुए विजेता प्रथम विजेता द्वितीय विजेता तृतीय विजेता सभी मेरे सम्माननीय भाई को दिल से धन्यवाद करती हूं हुए उन सब का उज्जवल भविष्य का कामना करती हूं यूं ही आप सदा आपकी उज्जवल भविष्य पूरे मुस्कुराते रहे आप सभी का यूं ही प्यार और सम्मान मुझ पर बने रहे हमेशा मुझ पर बनी रहे होंगे


