जिले के एक और ऐसे पंचायत जहा भ्रष्टाचार की दुकान जोरो पर…क्या अधिकारी बंद करा पाएंगे भ्रष्टाचार की दुकान…….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल जिले व प्रदेश के सबसे तेज……
हीरालाल राठिया लैलूंगा
वैसे तो जनपद पंचायत लैलूंगा पहले से ही भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में रहा है,इसका कारण भी यहां की जनता स्पष्ट रूप से जानती है कि यहां शिकायत करने से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती।।

जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम पंचायत मुड़ागांव जो कि पहले भी भ्रष्टाचार के नाम पर अखबारों में प्रकाशित हो चुका है जिस पर कोई विशेष कार्यवाही नहीं हुई थी,वर्तमान में फिर से इसी पंचायत में कई निर्माण कार्यों के नाम से पैसा का आहरण कर कार्य को नाम मात्र दिखावा के लिए कर दिया गया है,चूंकि विकासखण्ड लैलूंगा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भोले भाले होते हैं उनको ये बिलकुल भी खबर नहीं रहता कि हमारे गांव के विकास के लिए क्या क्या निर्माण कार्य सरकार द्वारा गांव में कराया जा रहा है और किस कार्य के लिए कितना पैसा आया है,जिसका नाजायज फायदा पंचायत कर्मियों द्वारा उठाया जाता है।
ग्राम पंचायत मुड़ागांव में वर्ष सन 2023 में प्राथमिक शाला रामनाथपुर जो कि शिक्षा का मंदिर है जिसमें अहाता निर्माण कार्य के नाम पर पुरानी दीवाल को ही नाम मात्र सीमेंट से छबाई कर उसमे पोताई कर दी गई है साथ ही सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य दिखावा मात्र बना कर लाखों रुपए का आहरण कर राशि को पंचायत कर्मी द्वारा गबन कर लिया गया है ऐसे ही और कई निर्माण कार्य के नाम पर राशि आहरण कर लिया गया है।
अब देखना यह है कि वर्तमान में जनपद पंचायत लैलूंगा में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकार माननीय मरकाम जी द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है।।

