रायगढ़ के धरमजगढ लैलुंगा तक हजारो छत्तीसगढ़िया से प्रत्यक्ष संवाद का लक्ष्य- ठाकुर शैलु छत्तीसगढिया ….छत्तीसगढ़ महतारी के हर गाँव मे हाेही स्थापना
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
खरसिया सूरज पटेल की रिपोर्ट
रायगढ़ के धरमजगढ लैलुंगा तक हजारो छत्तीसगढ़िया से प्रत्यक्ष संवाद का लक्ष्य- ठाकुर शैलु छत्तीसगढिया

छत्तीसगढ़ महतारी हर गाँव मे स्थापना
आचार संहिता पूर्व प्रदेश भर के 70 विधानसभा में अपने चुनाव प्रभारी भेजकर सुर्खियों में आए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 21 जिले के चुनाव प्रभारी तीजा उपरांत एक बार फिर अपने संबंधित प्रभार क्षेत्र में सक्रिय हो चुके है । इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के चुनाव प्रभारी ठाकुर शैलु छत्तीसगढिया भी जिले के बचे हुए विधानसभा में जिले के शीर्ष पदाधिकारी के साथ चुनावी बैठक के लिए निकल चुके हैं। संगठन के दावा है की बचे हुए विधानसभा में भी रायगढ़ के विस कि तरह बैठक सफल होगी । संगठन के ने बताया की जिले के कोर टीम के साथ बैठक कल दिनाँक 22.09.2023 का, खरसिया ,अजोरीपाली,करगी ,
कुनकुनी,मौहापाली, तेलीकोटा,महका, पुरानीबस्ती में होगा जहां छत्तीसगढ़िया समाज से मिलकर यह संकल्प लिया जायेगा की छत्तीसगढ़ में आरुग छत्तीसगढियावादी की ही सरकार बने , साथ ही समाज प्रमुख, क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवको से संवाद कर मजबूत छत्तीसगढियावादी प्रत्याशी खोजने का प्रयास किया जाएगा , साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के विचार से समर्थित व्यक्ति को ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जायेगा ।

