खरसिया से सर्व आदिवासी समाज उतरेगा अपना आदिवासी प्रत्याशी…सुन कर भाजपा कांग्रेस में मची खलबली
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज न्यूज चैनल
खरसिया से सर्व आदिवासी समाज उतरेगा अपना आदिवासी प्रत्याशी…सुन कर भाजपा कांग्रेस में मची खलबली
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते अब सभी राजनीतिक दल के साथ सभी सामाजिक संगठन भी अपने अपने हक अधिकार के बात बात पर पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीतिक खलबली मचा दी है, वही बात करे खरसिया विधानसभा की तो यहां लगभग 70 हजार वोट आदिवासी समाज से वोट करते है, सर्व आदिवासी समाज चुनाव लडेगी तो यहां की राजनीतिक किस करवट बदलेगी देखने वाली बात होगी।।

वही कांग्रेस से लगभल उमेश पटेल की टिकट तय है, वही भाजपा से महेश साहू के ऊपर अपना किस्मत अजमाया है। सूबे की राजनीतिक में खरसिया विधानसभा हमेशा से हार्ड सीट माना जाता है, पर इस वर्ष और भी दिल चस्पी होगी, क्योंकि अब सर्व आदिवासी समाज भी यहां से चुनाव लडने की बात कही है, सामाजिक बैठक मुड़पार में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बीएस रावटे विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव,के नेतृत्व में बैठक रखी गई थी जिसमे खरसिया विधानसभा से कई समाज प्रमुख बुद्धजीवी युवा शक्ति मातृशक्ति शामिल हुए थे जिन्होंने खरसिया विधानसभा से आदिवासी समाज की प्रत्याशी की समर्थन करने की बात कही है।।
वही ये निर्णय सुन कर भाजपा कांग्रेस के नेताओ द्वारा कई तरह की बात कह रहे है, जिसे आदिवासी समाज के लोग अपना चुटकी ले रहे है की, खलबली मची है।

