आदिवासी छात्र – छात्राओं का आंदोलन का असर नीट मे MBBS, BDS शैक्षणिक संस्थाओं मे 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल!
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
आदिवासी छात्र – छात्राओं का आंदोलन का असर नीट मे MBBS, BDS शैक्षणिक संस्थाओं मे 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल!
रायपुर / बुढ़ातालाब धरना स्थल पर कल दिनांक 6/8/23 को विशाल रूप से आदिवासी छात्र संगठन, आदिवासी सेना, सर्व आदिवासी समाज से जुड़े छात्र -छात्राये एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी नीट मे MBBS, BDS के काउंसलिंग मे 32प्रतिशत आरक्षण के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी जानकारी मिडिया द्वारा मुख्यमंत्री को होने पर तत्काल रात्रि आंदोलनरत छात्र छात्राओं एवं आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया 2 घंटे चली मुख्यमंत्री के साथ मेराथन बैठक मे 32 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण बहाली और 17 और प्रमुख मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा किया गया और रात मे ही आश्वस्त कर दिया गया था मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी समाज के मांगो को कल दिनांक 7/8/23 को केबिनेट बैठक मे पूरी कर दिया जायेगा और आज आदिवासी छात्रों की मांग को केबिनेट बैठक मे 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल कर दिया गया धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री से मुलाक़ात प्रमुख रूप से आदिवासी छात्र संगठन के अध्यक्ष बबीता राज तिर्की, आदिवासी सेना अध्यक्ष दीनू नेताम, सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष ललित नरेटी, सर्व आदिवासी समाज सयुक्त सचिव अश्वनी कांगे, संदीप सलाम, सामाजिक कार्यकर्त्ता गिरीश ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव जिलाध्यक्ष जगत मरकाम, विशेष पिछडी जनजाति समाज से महेंद्र उसेंडी, मैनु कुमेटी, तुलसी नेताम, प्रतीक्षा नेताम, हुमेन्द्र टेकाम आदी उपस्थित थे!


