मुख्य समाचार
धरमजयगढ आदिवासी बहुल क्षेत्र गेरसा, पोटिया, एवं अन्य गांवों में मनाया जा रहा भोजली एवं नवाखाई का त्यौहार……,
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल पर बने रहे हमारे साथ और जाने देश प्रदेश की हर खबर सबसे पहले…….
धरमजयगढ क्षेत्र में मनाया जा रहा है भोजली एवं नवाखाई का त्यौहार
धरमजयगढ आदिवासी बहुल क्षेत्र के गेरसा, पोटिया, एवं अन्य गांवों में मनाया जा रहा है। भोजली एवं नवाखाई का त्यौहार,

आप को बता दें कि भोजली त्यौहार कि तैयारी कुछ दिन पहले ही धान,बाजरा , गेहूं कि जवा उगाई जाती है।व त्यौहार के दिन विभिन्न पौराणिक तरीके से अपने ईशर देवी देवता कि पूजा कर ढोल नगाड़े, झांझ मजीरा व ढोल की थाप के साथ नदी तालाबों में विसर्जित किया जाता है। और नवा खाई का त्यौहार मनाया जाता है।
इस दिन खासकर ग्रामीण महिलाओं द्वारा भोजली गीत का गायन किया जाता है।इस दिन गांवों में उत्साह का वातावरण देखने को मिलता है।

