गोंड समाज कि बेटी वेदिका नेताम के नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर लैलूंगा के गोंड समाज में हर्ष कि माहौल
छत्तीसगढ, रायगढ़, लैलूंगा
गोंड समाज कि बेटी वेदिका नेताम के नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर लैलूंगा के गोंड समाज में हर्ष कि माहौल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शशि सिदार कि खास लेख
जय जोहार इंडिया T. V.लैलूंगा: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें लैलूंगा के ग्राम बांसडांड की होनहार बेटी ने शानदार सफलता हासिल की है।प्रेमसाय नेताम की बेटी वेदिका नेताम ने अपनी मेहनत और लगन से इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नवोदय विद्यालय में स्थान बनाया है। यह न केवल इस बेटी ने परिवारों के लिए न ही बल्कि पूरे ग्राम पंचायत बांसडांड एवम लैलूंगा गोंड समाज के लिए गर्व और खुशी का क्षण है। गांव के लोग इस सफलता को बड़ी उपलब्धि मानते हुए वेदिका नेताम और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। एवम पुरे लैलूंगा गोंड समाज में भी खुशी का जश्न चल रहा है,इस सफलता के पीछे वेदिका नेताम की कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है। नवोदय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाना आसान नहीं होता, लेकिन वेदिका नेताम ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प और परिश्रम हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर अब ग्राम के अन्य बच्चे भी नवोदय विद्यालय की तैयारी के लिए प्रेरित होंगे। ग्रामवासियों का मानना है कि यह सफलता आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में गांव बांसडाड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।इस अवसर पर ग्राम बांसडाड के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने भी अपनी खुशी जाहिर कर लैलूंगा गोंड समाज का नाम रोशन की है बेटी वेदिका नेताम को पुरे समाज की ओर से वेदिका नेताम के साथ -साथ उनके माता पिता को भी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। लैलुंगा गोंड समाज का कहना है कि यह सफलता पूरे गोंड समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और आगे भी समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे


