राठिया सामाजिक भवन की मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद राठिया और विधायक लालजीत राठिया की अध्यक्षता में होगी कल उद्घाटन समारोह…
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
राठिया सामाजिक भवन की मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद राठिया और विधायक लालजीत राठिया की अध्यक्षता में होगी कल उद्घाटन समारोह…
रायगढ़/धरमजयगढ़ (जय जोहार इंडिया TV, – 04/10/2023) रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ में सबसे अधिक राठिया समाज की जान संख्या है, जो की विधायक लालजीत राठिया के अनुसंशा से कई लाख रुपए की भव्य राठिया भवन की निर्माण हुआ है, जिसकी मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद राठिया (केद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राठिया कंवर समाज) होंगे। और उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विधायक लालजीत राठिया करेंगे । समाज के लिए खुशी की बात है, वही सामाजिक तौर से राठिया समाज की बहुत बड़ी संख्या उमड़ने वाली है, कल नित्य आदिवासी कर्मा और अन्य कार्यक्रम भी होंगे,,आदिवासी परंपरा के अनुसार ठाकुर देव (संगम) बैगा और ग्राम बैगा के द्वारा भवन उद्घाटन किया जाएगा।। सभी गांव के समाज प्रमुख, समाज के सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारी की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। आप सब भी कल अपना अमूल्य समय निकल कर जरूर पहुंचे।।


