मुख्य समाचार
ग्राम वासुदेव में संत रामपाल महाराज सत्संग का आयोजन किया गया
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ग्राम वासुदेव में संत रामपाल महाराज सत्संग का आयोजन किया गया
भैरूंदा से विक्की वरिवा की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने रविवार को भेरूंदा तहसील के ग्राम वासुदेव में तहसील स्तरीय सत्संग का आयोजन LED TV के माध्यम से किया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु संत के प्रवचन सुनने को पहुंचे। सत्संग में पवित्र चारो वेद, गीता, पुराण, कुरान बाइबिल आदि सत शास्त्रों से परमेश्वर की महिमा सुनाई गई। सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने धर्म शास्त्रों और सत्य ज्ञान के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि सत्संग से प्रभावित होकर अनेक लोग अपने बुरे विचारों का त्याग करके सत मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
सत्संग के माध्यम से मनुष्य के भीतर समाए हुए बुरे विचारों को जड़ से मिटा कर नए समाज का निर्माण किया जा सकता है। सत्संग में बताया गया कि मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य भक्ति करके मोक्ष की प्राप्ति होता है। यदि हम सब भक्ति नहीं करते तो इस मनुष्य जीवन और पशु के जीवन में कोई अंतर नहीं है।
यदि हम मनुष्य जन्म रहते भक्ति नहीं करेंगे तो फिर हमें कुत्ते, गधे और 84 लाख योनियों का कष्ट उठाना पड़ेगा वहीं संत रामपाल जी के अनुयायियों का कहना है कि वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी वह पूर्ण संत हैं जो सर्व धर्म के पवित्र सद्ग्रन्थों से प्रमाणित भक्ति विधि बता रहे हैं उनकी बताई भक्ति करने से लाइलाज बीमारी जैसे – कैंसर, HIV एंड्स भी दूर हो रही है तथा उनका प्रत्येक अनुयायी नशा, दहेज के लेनदेन, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार आदि बुराइयों से पूर्णतः दूर रहते हैं जिससे एक स्वच्छ समाज तैयार हो रहा है।
संत रामपाल जी के सत्संग में धार्मिक ग्रंथों वेद, गीताजी पुराणों के सारांश जीने की राह, ज्ञान गंगा, गीता तेरा ज्ञान अमृत पुस्तकों का भी वितरण किया गया। संत रामपाल जी के सत्संग से प्रेरित होकर कई श्रद्धालुओं ने नाम दीक्षा लेकर सत भक्ति करने का दृढ़ संकल्प लिया।।

