
जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
जय जोहार इंडिया TV/छाल/राठौर परिवार द्वारा नवापारा छाल में आयोजित विशाल सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के बाद आज शनिवार को शास्त्र विधि अनुसार हवन यज्ञ कर ब्राह्मण भोजन के साथ आयोजन संपन्न हुआ । जिस श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने सात दिनों तक कथा सुनी सभी ने हवन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
आचार्य ने श्रद्धालुओं को बताते हुए कहा कि हवन से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक अनुभव है। यह मनुष्य को भगवान से जोडक़र उसके जीवन को दिव्यता और पवित्रता से भर देती है। इसे सुनना और उसका पालन करना हर व्यक्ति के जीवन को सार्थक बनाता है।
उक्त आयोजन से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखा व कथा के आयोजक विजय राठौर एवं उनके परिवार का ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए सभी ने धन्यवाद किया l

