साइबर सेल और छत्तीसगढ़ पुलिस ने बॉर्डर पर 70 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार….
जय जोहार इंडिया TV

साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर 70 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार
सरायपाली : 3 Accused Arrested With Rs 70 Lakh : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगते ही प्रदेश में पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस ने प्रदेश की सीमाओं और सभी जिलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने जब्त किए 70 लाख रुपए
3 Accused Arrested With Rs 70 Lakh : दरअसल, साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर 70 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपियों से पैसों की जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नगदी को जब्त कर लिया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रायपुर निवासी होना बताया है।


