चलती कार में अचानक आग लग गई….कार में सवार दो लोगों ने कूद कर जान बचाई…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज
धमतरी/ रायपुर धमतरी नेशनल हाईवे 30 में ग्राम डांडेसरा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई, कार में सवार दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को बुझाया है, बताया जा रहा है कि रायपुर निवासी बंधन सिंह किसी काम से अपने कार में एक व्यक्ति के साथ धमतरी आ रहा था। उसी दौरान ग्राम डांडेसरा के पास कार में अचानक आग लग गई।
जानकारी होने पर चालक ने कार को रोका और कूद कर अपनी जान बचाई, सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, बहरहाल पुलिस का कहना है कि कार सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं और इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा रायपुर से धमतरी आते वक्त हुआ है, कार में आग लगने का कारण अज्ञात है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, इस तरह आग पर काबू पा लिया गया है।

