मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात कर बधाई देते हुए शिक्षक (LB) संवर्ग के मांग का ज्ञापन सौंपा
जय जोहार इंडिया tv

जय जोहार इंडिया TV सबसे तेज न्यूज़ चैनल
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.विष्णुदेव साय जी से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर बधाई देते हुए शिक्षक (एल बी) संवर्ग के मांग का ज्ञापन सौंपा
रायगढ़- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ टीम द्वारा संयुक्त रूप से गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव बिनेश भगत की उपस्थिति में जिला सचिव नोहर सिंह सिदार,भूपेश पंडा जिला महासचिव,शिवकुमार डनसेना जिला मीडिया प्रभारी,संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़, खगेश्वर प्रसाद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया,हरीश मिरी ब्लॉक उपाध्यक्ष रायगढ़ व हेम कुमार पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.श्री विष्णुदेव साय जी एवं मान. ओपी.चौधरी कैबिनेट मंत्री छग शासन रायपुर के रायगढ़ आगमन पर स्थान – चांदमारी,सर्किट हाउस रायगढ़ गुलदस्ता एवं फूलमाला के साथ भेंट कर उन्हे संगठन परिवार की ओर से जीत व सरकार बनाने की बधाई देकर सम्मानित किया।

आज दिनांक 28/12/23 के सौजन्य मुलाकात के दौरान मान.मुख्यमंत्री जी को प्रदेश के शिक्षक (एलबी) संवर्ग के क्रमशः
केंद्र के समान महंगाई भत्ता देय तिथि से, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना, प्राचार्य ,व्याख्याता, शिक्षक एवं प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर वरिष्ठता अनुसार पदोन्नति सहित सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में मांग का ज्ञापन सौंपा।
आज की सौजन्य मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से पदाधिकारी क्रमशः- गुरुदेव राठौर (प्रदेश महामंत्री), बिनेश भगत (प्रदेश संगठन सह सचिव) ,नोहर सिंह सिदार( जिला सचिव), भूपेश पंडा( जिला महासचिव), शिव कुमार डनसेना(जिला मीडिया प्रभारी), संतोष कुमार पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़), खगेश्वर प्रसाद पटेल(ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया), हरीश मिरी (ब्लॉक उपाध्यक्ष), हेम प्रसाद पटेल, नीरज माझी, विवेक तिर्की, सहित अन्य सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रेस के माध्यम से छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के जिलाध्यक्ष नेतराम साहू ने प्रदेश के मुखिया को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया है।
???
*नेतराम साहू*
जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़
