सेंट्रल बैंक धरमजयगढ़ कर रहा मनमानी, दिन दहाड़े शासन के नियमों का उड़ा रहा धज्जियाँ

धरमजयगढ़
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की धरमजयगढ़ शाखा दिन दहाड़े शासन के नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहा है। मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ का है। यहां के सेन्ट्रल बैंक में कई दिनों सें आम जनता को परेशान किया जा रहा हैं। शासन के नियम अनुसार बैंक को कार्यालयीन समय सुबह 10 सें शाम 04 बजे तक बैंक खुला रखना है। पर यहां के कर्मचारी बैंक खुलते ही बैंक के गेट को ताला मार देते है। और किसी को बैंक में घुसने नहीं देतें। जब उनकी मर्जी होती है तब 2-4 लोगों को अंदर ले जाते हैं और फिर ताला बंद कर देते हैं। जिस कारण कई दिनों सें सैकड़ो की संख्या में आम जनता बाहर धूप में लाइन लगाकर खड़े रहने को मजबूर हैं। और बैंक के मैनेजर आराम सें अपनी कुर्सी में बैठे रहते हैं। मानो इन्हे किसी का कोई डर भय नहीं और शासन के किसी नियम सें कोई फर्क नहीं पड़ता। जब बाहर खड़े लोगों द्वारा हंगामा किया गया तब आनन-फानन में असिस्टेंट मैनेजर नें गेट तो खोला पर कुछ समय बाद ही सुबह सें इंतजार कर रहें लोगों को फिर यह कहकर भागने लगे की बैंक के छुट्टी का समय हो गया अब काम कल होगा।
*लाइन लगे लोगों नें मिडिया को बताया*

4 बजने के बाद बैंक के अंदर अपनी बारी का इंतजार कर रहें लोगों को बैंक कर्मचारियों नें समय खत्म होने का हवाला देते हुए कल आने को कहने पर आक्रोषित लोगों नें बताया की सुबह सें गेट पर ताला मारने के कारण हम लोग धुप में खड़े थे और करीब 3 बजे विरोध के बाद जब हम अंदर गए तब 4 बजते ही हमें यह कहकर भगा दिया गया की जाओ कल आना आज समय खत्म हो गया हैं। अब हमें फिर सें कल अपना काम छोड़कर लाइन लगाना पड़ेगा।
बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अरुण कुमार नें बताया
जब इस मामले सें सम्बंधित जानकारी लेने संवाददाता बैंक गए तब बैंक के बाहर दर्जनों लोग खड़े थे। तब असिस्टेंट मैनेजर नें परिचय और काम पूछ कर बैंक का गेट खोला। और अपना परिचय असिस्टेंट मैनेजर अरुण कुमार बताया जिसके बाद कार्यालयीन समय में गेट पर ताला मारने का कारण पूछने पर अरुण कुमार नें बताया की बैंक में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण हम ताला मार कर रखते हैं और बाहर सें ही लोगों का काम करवा देते हैं। जिस दिन सभी लोगों को बैंक में घुसने देते हैं उस दिन लोगों का कम काम होता हैं और गेट बंद करके लोगों का ज्यादा काम हो रहा। ऐसे में इनका ही फायदा हैं इनका काम जल्दी हो जा रहा।

