मुख्य समाचार
थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने कोटवारों के साथ लोकसभा चुनाव मद्देनजर को लेकर किए अहम बैठक
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने कोटवारों के साथ लोकसभा चुनाव मद्देनजर को लेकर किए अहम बैठक
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ धरमजयगढ़/छाल :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना प्रभारी पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगामी 07 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह द्वारा क्षेत्र के सभी कोटवारों की बैठक बुलाई गई थी।
जिसमे थाना प्रभारी ने चुनाव संबंधित व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने, एवम मतदान केंद्रों की उचित देखरेख करने, के संबंध में कोटवारों को उचित मार्गदर्शन सलाह एवम् निर्देश दिया। और वहीं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पूरी सतर्कता और ईमानदारी से निभाने की बात कही। कई बार जिले में पुलिस बल की कमी होने की स्थिति में ग्रामीण कोटवारों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम जिम्मेदारी एवम् भूमिका निभाई जाती है।
क्षेत्र में देखा जाय तो ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के सहायक के रूप में कोटवारों की खास जिम्मेदारी होती है। आज के इस बैठक में थाना प्रभारी सहित छाल थाना स्टाफ एवं शेत्र के समस्त कोटवार उपस्थित रहे।।

