धरमजयगढ़ के नीचे पारा में रविवार की सुबह मां दुर्गा के जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के नीचे पारा में रविवार की सुबह मां दुर्गा के जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा की शुरुवात धरमजयगढ़ के मांड नदी के तट से की गई जहां बाजेगाजे और कर्मा नृत्य के साथ महिलाओ ने अपने सिर पर कलश रखकर इस यात्रा को प्रारंभ किया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज सहित अन्य समाज के महिला-पुरुष, युवक, युवती और बुजुर्ग शामिल रहे।
अपनी धार्मिक आस्था और परंपरा को निभाते हुए नवरात्रि के उपलक्ष पर निकाली गई इस ज्योति कलश यात्रा में माता जगदंबा की आराधना और भक्ति भाव को लेकर अब 9 दिन तक पूजा अर्चना का दौर शुरू किया गया.आपको बता दे की 9 दिनों तक चलने वाले इस महाउत्सव में प्रतिवर्ष की तरह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और मां की आराधना करते हुए जगराता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है साथ ही प्रतिदिन भीग भंडारा का भी आयोजन किया गया है।।


