मुख्य समाचार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना प्रभारी ने स्कूल बसों को किया तलब…दिए कई निर्देश
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज
थाना छाल –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के निर्देशन में थाना छाल क्षेत्र के जितने भी स्कूल में हो रहे बस संचालित स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाले बसों को थाना तलब कर शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों/गाइडलाइन के तहत वाहनों के आवश्यक सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया, साथ ही सावधानी/सुरक्षित वाहन चलाने, अपने साथ परिचालक रखने, नशे में वाहन नही चलाने की समझाईस दिया गया। कई अन्य सुरक्षा व्यवस्था की पालन करने की भी निर्देश दिया गया।।

