
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज
आदिवासियों की हमर राज पार्टी से मैदान में उतरेंगे – भवानी सिदार
खरसिया विधानसभा चुनाव में कुछ नया समीकरण देखा जा रहा है, चुनाव समीकरण को हर कोई राजनीतिक विशेषण करने वाले सही से नही कर पाते है, क्योंकि हर चुनाव में कुछ न कुछ नया समीकरण देखने को मिलता है, इस वर्ष आदिवासियों की 32% आरक्षण की मुद्दा भी गरमाया हुआ है। वही सर्व आदिवासी समाज, कांग्रेस सरकार, पूर्व भाजपा से खपा होकर चुनाव लड़ने जा रही हैं।
खरसिया विधानसभा की बात करे तो आदिवासी वोट की संख्या 70 हजार से अधिक बताता जाता है, जो की इस वर्ष आदिवासी 32% कांग्रेस सरकार द्वारा हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद मौजूदा कांग्रेस सरकार से रूठ सी गई है। भाजपा सरकार की कार्यकाल में 32% आरक्षण आदिवासी समाज को दिया गया था पर वे भी अस्थाई तौर पर।। जो मान. हाईकोर्ट में याचिका खारिज कर हो गया। और आदिवासी आरक्षण समाप्त हो गया, फिर सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आदिवासियों द्वारा ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक बड़े बड़े आंदोलन किया गया। फिर भी स्थाई रूप से आदिवासी आरक्षण नही मिला है।

इस वजह से इस वर्ष आदिवासियों ने हमर राज पार्टी बना कर चुनाव लड़ने जा रही है।
आदिवासी वोट किस तरफ इशारा करेगी कहा नही जा सकता???
सर्व आदिवासी समाज के प्रस्तावित हमर राज पार्टी से भवानी सिदार को चुनावी मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने मौजूदा विधायक मंत्री उमेश पटेल और भाजपा ने महेश साहू के ऊपर अपना किस्मत अजमाया है। फिर आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है वे कांग्रेस से आप में गए विजय जयसवाल को उम्मीदार घोषित किया है।
भवानी सिदार की आदिवासियों में मजबूत पकड़ बताई जाती है, भवानी सिदार रियर्ट प्रिंसिपल (शिक्षक) है, और पुखौती गौटिया परिवार से विलोम करते है, उनकी गांव बासनपाली है जो तारापुर से सटे हुआ है,।
इनकी संघन दौरा खरसिया विधानसभा के लगभग सभी गांव में कई बार हो चुका है सामाजिक तौर पर, पुसौर क्षेत्र से लेकर बड़गड खोला तक उनकी मजबूत सामाजिक पकड़ है। कही बड़े बड़े गद्दावर नेताओ को पराजय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।।
इस वर्ष आदिवासी समाज ही तय करेगी की किसकी ऊपर जीत की ताज पहनाएंगे।।

